प्रयागराज: नैनी जेल से रिहा किए गए थाईलैंड के 9 जमाती

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 08:56 PM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित नैनी केन्द्रीय कारागार से थाईलैंड के नौ जमातियों को जेल प्रशासन ने अधिवक्ता एस ए नसीम के सुपुर्द किया। जमातियों के अधिवक्ता एस ए नसीम ने मंगलवार को बताया कि पिछले दिनों इंडोनेशिया के सात जमातियों को नैनी जेल से उनकी सुपुर्दगी में रिहा किया गया था। उन्होंने बताया कि निजामुद्दीन तबलीगी मरकज से लौटे थाईलैंड के नौ जमाती यहां करेली क्षेत्र के हेरा मस्जिद में छिपे थे। पुलिस ने वैश्विक महामारी फैलाने और वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इन्हें 21 अपैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

उन्होंने बताया कि सात इंडोनेशिया और नौ थाईलैंड जमातियों समेत 30 जमातियों में सभी 14 भारतीयों की जमानत पूर्व में ही हो चुकी थी। नसीम ने बताया कि इनके विरूद्ध 269,270 के साथ महामारी अधिनियम, 14बी और 14सी विदेशी विषयक अधिनियम 1946 लगाया गया था। विवेचना के बाद सभी भारतीया से 14 बी तथा विदेशियों पर से 14 सी हटा दिया गया था। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण लगातार अदालत बंद होने के कारण इनकी भी जमानत 24 अगस्त को उच्च न्यायालय से हुई थी।उन्होने बताया कि थाईलैंड के जमाती मोहम्मद मदाली, हसन पाचो, सिद्धिपॉन, सुरस्क लेमुसक, अरसेनन थोमया, अब्दुल बसिर, अब्दुलन मोमिंग, ओपदुन्न वहाब, तथा रोमली कोले को सोमवार की देर रात रिहा किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static