प्रयागराजः पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध मकान पर चला प्रशासन का हथौड़ा, जमींदोज

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 04:04 PM (IST)

प्रयागराजः  गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद का सिविल लाइंस में नवाब यूसुफ रोड पर अवैध भवन को सोमवार को जेसीबी मशीन चलवाकर जमींदोज कर दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि भारी पुलिस बल के साथ प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अधिकारी लाव लश्कर के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र के नवाब यूसुफ अली रोड पहुंचे और बाहुबली विधायक के एक भवन के ध्वस्तीकरण की कारर्वाई शुरू कर दी।

करीब 600 वर्ग गज क्षेत्रफल में नजूल की भूमि पर बने अतीक अहमद के अवैध मकान को ढहा दिया गया। बुल्डोजर से मकान को ढहाने की कारर्वाई जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ पीडीए संयुक्त रूप से किया है। सिविल लाइंस का सकिर्ल रेट भी काफी अधिक होने के कारण बाजार में इसकी कई करोड़ रुपये आंकी गयी है। नजूल भूमि पर बने इस मकान को करीब चार महीने पहले सील कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि करीब 600 वर्ग गज क्षेत्रफल में बने इस मकान में पहले ईटोन का वकर्शॉप था। नजूल भूमि पर बने इस वकर्शॉप का निर्माण करीब 10 साल पहले हुआ बताया जा रहा है। हालांकि मकान बहुमंजिला नहीं है, लेकिन उसका क्षेत्रफल काफी बड़ा है। संपत्ति को जिला प्रशासन, नगर निगम और प्राधिकरण अपने अधीन कर लेगा।

गौरतलब है कि इससे पहले उसकी करीब 60 करोड़ रूपये मूल्य की सात अवैध अचल संपत्तियों को पिछले दो दिनों में कुर्क कर ली गयी। खुल्दाबाद पुलिस ने पिछले महीने कर्बला स्थित दफ्तर एवं चकिया स्थित मकान को कुर्क करने की कारर्वाई की। इनकी कीमत करीब 35 करोड़ रुपये आंकी गई है। अतीक की अवैध बेनामी संपत्तियों को कुकर् करने के लिए पुलिस ने जिलाधिकारी से संस्तुति की थी।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static