अतीक का बेटा अली अब नैनी नहीं झांसी जेल में होगा कैद: उमेश पाल केस का आरोपी हाई सिक्योरिटी में बंद, हर मूवमेंट पर रहेगी नजर!
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 01:52 PM (IST)

Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की जेल बदलने की तैयारी हो रही है। प्रयागराज की नैनी जेल से उसे झांसी जेल में स्थानांतरित किया जाएगा। शासन से इस बारे में आदेश जारी हो चुका है और झांसी जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अली अहमद पर उमेश पाल हत्याकांड का आरोप है। उसने 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था। इससे पहले वह कई महीनों तक फरार रहा और पुलिस को चकमा देता रहा।
अली अहमद की सुरक्षा कड़ी, झांसी जेल में होगी शिफ्टिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशासन अली की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है। उसे झांसी जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा और सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। नैनी जेल में भी अली को कड़ी सुरक्षा में रखा गया था। बताया जा रहा है कि अली को आज शाम या कल सुबह तक झांसी जेल भेजा जा सकता है। इस आदेश की कॉपी नैनी जेल प्रशासन को भी मिल चुकी है।
अली अहमद पर रंगदारी और हत्या की साजिश का आरोप
नैनी जेल में अली की बैरक में कैश मिलने के बाद उसे 'तन्हाई घर' (सोलिटरी कंफाइनमेंट) में रखा गया था। अब शासन ने माफिया के बेटे को प्रयागराज से झांसी जेल भेजने का फैसला लिया है। अली पर प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का भी आरोप है। पुलिस के मुताबिक, नैनी जेल में रहते हुए अली ने अपने छोटे भाई असद और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची थी। इस मामले में उसका बड़ा भाई उमर अहमद लखनऊ जेल में बंद है, जबकि छोटा भाई असद, पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ अब नहीं रहे। अली अहमद की झांसी जेल में शिफ्टिंग के बाद सुरक्षा व्यवस्था और जांच प्रक्रिया और कड़ी हो जाएगी।