Prayagraj News: अब जैन मंदिर में भी ‘ड्रेस कोड’ लागू, छोटे-छोटे कपड़े, कटी-फटी जींस पहनकर परिसर में नो एंट्री
punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 06:30 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में हिंदू मंदिरों द्वारा भक्तों के लिए 'ड्रेस कोड' लागू करने के ट्रेंड के बाद अब प्रयागराज के चौक इलाके में स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर ने भी इसी तरह का नियम अपनाया है। मंदिर प्रबंधन ने सख्त आदेश जारी करते हुए मंदिर परिसर में नोटिस भी चस्पा कर दिया है। सोमवार को श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर समिति की उपमंत्री खुशबू जैन ने इस बाबत जानकारी दी।
मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहनकर आने की अपील
बता दें कि प्रयागराज में सबसे पहले मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया था। इसी कड़ी में श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के गेट पर एक नोटिस चस्पा की गई है। इसमें मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहन कर ही आएं। मंदिर की तरफ से नोटिस बोर्ड पर लगाए गए नोटिस में साफ तौर पर लिखा है कि हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर न आएं। साथ ही यह अपील भी की गई है कि अगर श्रद्धालु ऐसे कपड़े पहन कर आते हैं तो मंदिर में प्रवेश न करें और बाहर से ही दर्शन करके वापस चले जाएं।
‘छोटे कपड़ों से श्रद्धालुओं और पुजारियों का ध्यान भंग होता है’
मंदिर समिति की उपमंत्री खुशबू जैन ने बताया कि ड्रेस कोड को लेकर मंदिर के मेन गेट पर नोटिस लगा दिया गया है। जहां आने वाले भक्तों से इसका पालन करने की अपील भी की गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के छोटे कपड़े पहन कर आने से बेदी की अशुद्धि होती है। वहीं मंदिर में पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं और पुजारियों का ध्यान भी भंग होता है। यही कारण है कि मंदिर में अमर्यादित वस्त्रों को पहन कर आने पर पाबंदी लगाई गई है। मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि मंदिर में पुरुष कुर्ता और पायजामा या पैंट शर्ट या धोती पहन कर आ सकते हैं। जबकि महिलाएं साड़ी और सूट के साथ ही पूरे शरीर को ढंकने वाले कपड़े पहनकर आ सकती हैं।