Prayagraj News: Ashraf  की पत्नी Zainab की तलाश कर रही थी पुलिस, मायके वालों ने लगा दिया बड़ा आरोप…VIDEO

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 10:58 PM (IST)

प्रयागराज में भले ही माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत को महीनों बीत गए हों, लेकिन अभी भी इस मामले में खुलासे होने का सिलसिला जारी है…पुलिस माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब और उसके साले सद्दाम की लगातार तलाश कर रही है...जिसके लिए पुलिस ने जमीन-आसमान एक कर दिया है लेकिन फिर भी इनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है...

दरअसल, प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ शाइस्ता परवीन के अलावा अशरफ की पत्नी जैनब की भी तलाश कर रही है.. उसके संभावित ठिकानों पर पुलिसिया दबिश जारी है…जरा सा शक होने पर पुलिस संदिग्ध को पूछताछ के लिए उठा लेती है…जिसकी वजह से अशरफ के ससुराल यानी जैनब का मायका हटवा में इन दिनों पुलिस की कार्रवाई से पूरी इलाका खौफ में है...पुलिस की कार्रवाई से परेशान जैनब की बड़ी बहन शबाना ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं... शबाना का कहना है कि पुलिस रोज गांव के किसी न किसी के घर में दबिश देती है और बेगुनाह लोगों को ले जाती है और परिवार को परेशान करती है...

बता दें कि पिछले दिनों पुलिस ने लखनऊ के हयात होटल से अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को अरेस्ट किया था...पुलिस सूत्रों ने बताया था कि विजय मिश्रा यहां अतीक की कब्जाई संपत्तियों की डील करने पहुंचा था और ये डील किसी और के साथ नहीं बल्कि अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा उर्फ रूबी के साथ हो रही थी... विजय मिश्रा खरीदार और जैनब के बीच मध्यस्थ की भूमिका में था... बताया जाता है कि पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो वह फौरन वहां पहुंची लेकिन तब तक वहां से बुर्के की आड़ में जैनब निकल चुकी थी... हालांकि, इन सब बातों का अब जैनब की बड़ी बहन शबाना ने खंडन किया है...

अशरफ की पत्नी जेनब का परिवार मीडिया के सामने आया और पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए उनका कहना है कि सद्दाम बेगुनाह है, और जैनब को पुलिस बेवजह परेशान कर रही है…वहीं जैनब के अधिवक्ता विजय मिश्रा से जैनब की लखनऊ में हुई मुलाकात की चर्चा पर भी खंडन करते हुए कहा कि जैनब इद्दत में है और ऐसे में गैर मेहरम से नहीं मिल सकती... परिवार वालों का कहना है कि जैनब– सद्दाम कहां है यह तो हम लोग को भी नहीं पता... पुलिस की कार्रवाई से परेशान जैनब की बड़ी बहन ने जहां खुलासा किया है वहीं दूसरी ओर प्रशासन मामले की जांच की बात कह रही हैं...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static