Prayagraj News: महाकुंभ में जमीन आवंटन के लिए बुलाई गई बैठक में हंगामा, 2 गुट आए आमने-सामने; साधु-संतों के बीच चले लात-घूसे

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 10:38 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): अगले साल जनवरी में होने वाले कुंभ मेला के लिए भूमि आवंटन को लेकर मेला प्राधिकरण कार्यालय के अंदर गुरूवार को अखाड़ा के दो गुट आमने-सामने आ गए। आलम यह रहा कि साधु-सतों के बीच धक्का मुक्की हुई।
PunjabKesari
बता दें कि अखाड़ों की जमीन निरीक्षण के पहले 13 अखाड़ों के साधु-संत बैठक के लिए प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे थे। यहां किसी बात को लेकर मेला अधिकारियों के सामने ही साधु-संत भिड़ गए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि जमीन आवंटन को लेकर विवाद है। कुछ संतों की तरफ से हंगामा हुआ। महाकुंभ के लिए जमीन आंवटन को लेकर संत आपस में भिड़े, दोनों गुटों को बैठक के लिए बुलाया गया था।
PunjabKesari
निर्मोही अखाड़े के महंत राजेंद्र दास का किसी बात को लेकर किसी साधु से झगड़ा हुआ। नौबत मारपीट तक आ गई। इस बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वामी हरी गिरी महाराज को बीच-बचाव कर मामला शांत कराना पड़ा। वहीं अखाड़ा परिषद की बैठक में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे पहले भी अखाड़ों के दो गुटों में बटे होने को लेकर चिंता जताई गई थी। कहा गया था कि आने वाले दिनों में सब ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। महाकुंभ को लेकर बुलाई बैठक में अखाड़ों के दो गुटों का झगड़ा खुलकर सामने आ गया। गौरतलब है कि अखाड़ा परिषद में लंबे समय से विवाद और गुटबाजी चली आ रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static