PM मोदी ने संगम में लगाई डुबकी, पूजा-अर्चना के बाद स्वच्छता के सिपाहियों के धोए पैर

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 05:07 PM (IST)

प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में किसानों को बड़ी सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पवित्र संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद उन्होंने गंगा मां को दूध अर्पित किया और आरती उतारी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

PunjabKesariबाद में पीएम मोदी ने कुछ स्वच्छताग्रहियों के प्रति आभार एवं सम्मान का इजहार करते हुए उनके पांव गंगाजल से साफ किए। सफेद तौलिये से उनके पांवों को पोंछा और दुशाला भेंट किया। दुशाले में दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ का ‘लोगो’ लगा हुआ था। प्रधानमंत्री ने जिन स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित किया उनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।

PunjabKesariलोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत पार्टी के कई बड़े नेता यहां डुबकी लगा चुके हैं। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने तो कैबिनेट मीटिंग भी प्रयागराज में की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static