झूठी है जौनपुर में कब्रिस्तान में शिवलिंग मिलने की अफवाह,  पुलिस बोली- यहां 15 साल से होती है पूजा अर्चना

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 09:13 AM (IST)

जौनपुर: जिले के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक कब्रिस्तान के पास शिवलिंग मिलने की अफवाह के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के मुल्ला टोला में एक शिवलिंग मिलने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है, जो पूरी तरह से गलत है।

पुलिस बोली पहले से होती थी पूजा
 उन्होंने बताया कि वहां पहले से मंदिर है और प्रतिदिन पूजा पाठ हो रहा है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। वर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह व शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिसबल तैनात
 वहीं, इस मामले में स्थानीय सभासद अशफाक मंसूरी ने कहा, “यहां कभी कोई विवाद नहीं रहा है। यह मंदिर लगभग 15 साल से है और यहां पूजा अर्चना हो रही है।” मंसूरी ने कहा, “आज अचानक किसी ने कुछ अफवाह उड़ा दी है, जिसके बाद यहां पुलिस बल तैनात किया गया, जबकि कोई विवाद नहीं है। यहां हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलजुल कर रहते हैं। यहां पर पूजा भी की जाती है।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static