बरेली में वायुसेना के हेलीकॉप्टर की एहतियाती लैंडिंग, ग्रामीणों में मचा हड़कंप… जानिए क्यों आई खेत में उतारने की नौबत?

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 09:56 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार शाम अचानक उस समय अफरा-तफरी फैल गई जब भारतीय वायुसेना (IAF) का एक हेलीकॉप्टर खेत में उतर आया। यह घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के बहरौली गांव और गोरा लोकनाथपुर के बीच हुई। स्थानीय किसानों ने अचानक आसमान से नीचे आता हेलीकॉप्टर देखा तो पहले उन्हें किसी हादसे का अंदेशा हुआ, लेकिन बाद में पता चला कि तकनीकी खराबी के चलते पायलटों ने आपात लैंडिंग का फैसला लिया।

ग्रामीणों के अनुसार हेलीकॉप्टर की आवाज अचानक धीमी होने लगी और वह धीरे-धीरे नीचे आता दिखा। कुछ ही क्षणों में पायलटों ने उसे एक बड़े खेत में सुरक्षित उतार दिया। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और भारी भीड़ जमा हो गई। युसेना के जवानों ने तुरंत इलाके को घेरकर लोगों को सुरक्षित दूरी पर रहने का निर्देश दिया। राहत की बात यह रही कि न तो हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान पहुंचा और न ही किसी व्यक्ति को चोट लगी। सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस व बरेली एयरबेस की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और क्षेत्र को सुरक्षा घेरा प्रदान किया। इधर, एयरबेस से पहुंची वायुसेना की विशेष टीम ने हेलीकॉप्टर की विस्तृत जांच शुरू की है। अधिकारियों का कहना है कि समस्या का निवारण यदि मौके पर संभव हुआ तो वहीं ठीक कर उड़ान भरी जाएगी, अन्यथा उसे एयरबेस ले जाने की व्यवस्था की जाएगी।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप ने बताया कि ALH (Advanced Light Helicopter) नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था, जब अचानक तकनीकी समस्या का पता चला। पायलटों ने मानक प्रक्रिया के तहत सुरक्षित और एहतियाती लैंडिंग की। उन्होंने स्पष्ट किया कि घटना में किसी प्रकार की क्षति या चोट की सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static