अल्ट्रासाउंड कारकर लौट रही गर्भवती महिला सिपाही और पति से मारपीट; धारदार हथियार दिखाकर धमकाया

punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 12:33 PM (IST)

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक गर्भवती महिला सिपाही और उसके पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला सिपाही और उसके सिपाही पति को धारदार हथियार दिखाकर धमकाया गया, गाली-गलौज भी किया और फिर उनसे मारपीट करनी शुरू कर दी। 

जानिए क्यों हुआ विवाद 
बता दें कि नगर के चांदपुर चुंगी का ये मामला है। यहां पर स्याना थाने में तैनात सिपाही अंकित की गाड़ी चांदपुर चुंगी के पास आगे चलती गाड़ी से टकरा गई। नगर के बुगरासी चौराहे पर आगे चलती गाड़ी में सवार डॉ. कुशलपाल के साथ उनका विवाद हो गया। उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दी। इसके बाद धारदार हथियार दिखाते हुए गर्भवती सिपाही महिला व अंकित के साथ मारपीट की। सिपाही ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसके थाने ले गए।

थाने जाते ही बिगड़ी तबीयत 
सिपाही अंकित ने अपनी तहरीर में बताया कि पीड़ित थाना स्याना में ही तैनात अपनी गर्भवती पति सोनम को मकान मालिक व उनकी पत्नी के साथ लक्ष्मी लाइफलाइन अस्पताल से रूटीन चेकअप कराकर अपने घर को लौट रहा था। इसी दौरान नगर के बुगरासी चौराहे पर आरोपी हमारी गाड़ी का रास्ता रोककर खड़ा हो गया। आरोपी ने गाड़ी से उतरते ही हाथ में धारदार हथियार लेकर गाली-गलौज किया और मारपीट करनी शुरू कर दी। वहीं, थाने जाते ही आरोपी की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static