Premanand maharaj ki Diwali: फुलझड़ी जलाई... आतिशबाजी देख हुए प्रसन्न, प्रेमानंद महाराज की दिवाली का VIDEO VIRAL
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 04:23 PM (IST)
Premanand maharaj ki Diwali: पिछले कई दिनों से प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह की खबरे सामने आ रही थी, लेकिन अब उनके भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि दिवाली पर महाराज जी ने फुलझड़ी जलाई। आसमान में हो रहे आतिशबाजी को देखकर खुश हो रहे थे।
आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज का जो वीडियो सामने आया है। उसमें वह कभी जलते हुए पटाखों को देखते हैं तो कभी आसमान में हो रही आतिशबाजी को देखते हैं। वह वीडियो में काफी खुश और एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
महाराज जी ने किया दिवाली विश | Premanand maharaj ki Diwali
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस पर कई लोग कमेंट कर प्रेमानंद महाराज को दिवाली विश कर रहे हैं। इसके साथ ही उनके जल्द ही एकदम स्वस्थ होने की दुआ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि महाराज जी खुश तो सब खुश। महाराज जी ने हाल ही में अपने पुराने दिनों की दिवाली को याद करते हुए कहा कि पहले उनकी दिवाली कठिनाई भरी होती थी।
उन्होंने बताया, “हम भूखे रहते, रोटी मांगने जाते, लेकिन दिवाली के दिन रोटी नहीं मिलती थी। शाम को लोग दिवाली मनाते और हम अंधेरे में बैठकर श्री जी को गोद में लेकर आंसुओं के बीच दिवाली मनाते थे। वही हमारी दीपावली थी।” आज, अपने अनुयायियों के बीच दिवाली का आनंद लेते हुए प्रेमानंद जी महाराज की यह दिवाली उनके जीवन में खुशियों और प्रकाश का प्रतीक बन गई।

