IPC की 1 धारा ले डूबेगी विधायकी: इरफान सोलंकी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की तैयारी, 56 धाराओं में दर्ज हैं मुकदमे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2022 - 12:07 PM (IST)

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। आगजनी और फर्जी आधार कार्ड मामले में पुलिस सोलंकी को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए के लगातार प्रयास कर रही है। बता दें कि विधायक पर कुल दर्ज 14 मुकदमों में कुल 56 धाराओं में अब तक मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने जिला सेशन न्यायाधीश और मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट को लेटर लिखकर मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की अपील की है।
PunjabKesari
IPC की 1 धारा ले डूबेगी विधायकी
 जाजमऊ में प्लांट पर आगजनी के बाद से विधायक और उनके भाई की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 436 में मुकदमा दर्ज किया है। सीनियर वकील रोहित कुमार के मुताबिक इस धारा के तहत अधिकतम सजा आजीवन कारावास, 10 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है। अगर इस धारा में ही सजा हुई तो विधानसभा की सदस्यता तक जा सकती है।
PunjabKesari
2 साल से ज्यादा की सजा पर विधानसभा सदस्यता खत्म
बता दें कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई तेजी से हो है। इस कोर्ट में महज कुछ ही सुनवाई के बाद दोषी करार होते ही सजा का ऐलान कर दिया जात है। इतना ही नहीं पुलिस सजा दिलाने के लिए लगातार प्रयास में लगी है। सपा विधायक पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, इसमें कई धाराओं में अधिकतम 7 साल तक की सजा है। 2 साल से अधिक की सजा होने पर विधानसभा सदस्यता खत्म हो जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static