सरकारी वकीलों की तैनाती में अपनाई जाने वाले प्रक्रिया पेश करे सरकार: HC

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 01:08 AM (IST)

Lucknow News: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने हाईकोर्ट में सरकारी वकीलों की तैनाती (आबद्धता) में अपनाई जाने वाली पूरी प्रक्रिया पेश करने का आदेश दिया है।
PunjabKesari
कोर्ट ने कहा कि पहले तीन बार तैनात हुए सरकारी वकीलों की आबद्धता में अपनाई गई प्रक्रिया को भी राज्य सरकार प्रस्तुत करे। कोर्ट ने साथ ही सरकारी वकीलों की तैनाती प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाले इस मामले में सात दिसंबर 2022 को दिए गए आदेश को लेकर हलफ़नामा पेश करने का निर्देश दिया।
PunjabKesari
कोर्ट ने सरकारी वकीलों के चयन संबंधी रिकार्ड को भी विधि सचिव के जरिए पांच अक्तूबर को पेश करने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static