CM योगी का दावा- ''पहले की सरकारें एक जिला, एक माफिया पालती थी, हमने उनके माफिया का स्थान अब...''

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 02:16 PM (IST)

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों पर माफिया पालने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘शून्य गरीबी के लक्ष्य को प्राप्त करके उप्र को देश में अर्थव्यवस्था के तौर पर नंबर एक' के रूप में स्थापित करेंगे। योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज जिले में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हम शून्य गरीबी के लक्ष्य को हासिल कर उत्तर प्रदेश को देश में अर्थव्यवस्था में नंबर एक के रूप में स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले 3 सालों में गरीबी को मिटाकर प्रदेश को एक समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें एक जिला, एक माफिया पालती थी, हमने उनके माफिया का स्थान अब को एक जनपद, एक मेडिकल कॉलेज के लिए दे दिया है।

महाराजगंज अब पिछड़ा जिला नहीं रहा: योगी आदित्यनाथ
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शनिवार को रोहिन बैराज के उद्घाटन और 654 करोड़ रुपए की 629 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए महाराजगंज जिले में थे। आदित्यनाथ ने आगे कहा कि महाराजगंज अब पिछड़ा जिला नहीं रहा। उप्र अब बीमारू राज्य नहीं रहा। 'बीमारू' (बीमार) शब्द का इस्तेमाल 1980 के दशक के मध्य में जनसांख्यिकीविद् आशीष बोस ने किया था, जो बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे कुछ सबसे गरीब राज्यों के नामों के पहले अक्षरों से बना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static