कड़कड़ाती ठंड आने से पहले ही महंगे हुए कोयले और लकड़ी के दाम, आम जनता की बढ़ी परेशानी

punjabkesari.in Thursday, Dec 09, 2021 - 04:25 PM (IST)

प्रयागराज: जैसे-जैसे उत्तर भारत में ठंड दस्तक दे रही है वैसे-वैसे लकड़ी और कोयले के दाम आसमान छूने लगें है। प्रयागराज की बात करें तो पिछले एक महीने में लकड़ी और कोयले की कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं। पहले ही मंहगाई की मार झेल रही आम जनता की परेशानियों और बढ़ गई हैं। वहीं, लोगों का कहना है कि मंहगाई का असर कोयले और लकड़ी पर भी दिखाई दे रहा है।
PunjabKesari
बता दें कि 15 दिन पहले 30 रूपए किलो बिकने वाला कोयला 45 से 48 रूपए किलों बिक रहा है तो पिछले 15 दिनों में लकड़ी की कीमत भी 6 से 7 रूपये किलो तक पहुंच गई है। सबसे ज़्यादा तकलीफ उन लोगों को होगी जो मध्यम और गरीब तबके के हैं। इस पर लोगों का कहना है कि कोरोना काल मे एक तो रोज़मर्रा की चीज़ों में महगाई की मार से वैसे ही परेशान है, ऊपर से ठंड की शुरुआत में ही कोयले और लकड़ी के दाम आसमान छू रहे है जो अब उनके लिए एक नई मुसीबत से कम नहीं है।
PunjabKesari
ग्राहक शानू का कहना है कि  ठण्ड की वजह से बाज़ार में खपत बढ़ जाने से कुछ दुकानदारों ने दाम दोगुने करने के साथ ही इसे स्टाक करना भी शुरू कर दिया है। दुकानदारों का मानना है कि अगले तीन-चार दिनों बाद ठण्ड का कहर और बढ़ सकता है, ऐसे में इसकी डिमांड बढ़ेगी। दुकानदार भी मान रहे कि पिछले साल के मुकाबले इस बार दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। दुकानदार बढ़ते हुए दाम में सबसे बड़ी वजह बंद हुई भट्टियों को बता रहे हैं। दुकानदारों ने सरकार से अपील की है कि जो भट्टियां बंद हुई हैं उसको जल्द से जल्द  चालू करवाएं तभी कोयले के दाम में गिरावट आएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static