काशी के लोगों को ढाई हजार करोड़ रुपये का तोहफा देंगे PM मोदी

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 01:55 PM (IST)

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र आते हैं तो यहां के वासियों को कोई न कोई सौगात जरूर देकर जाते हैं। इस बार भी कुछ एेसा ही होने जा रहा है। प्रधानमंत्री 12 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को ढाई हजार करोड़ रुपये का तोहफा देंगे।

बीजेपी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री 2 बजे हेलीकॉप्टर से रामनगर के मल्टी मॉडल टर्मिनल के जेटी पर उतरेंगे। यहां मल्टी मॉडल टर्मिनल के लोकार्पण के बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे। यहां से वह हरहुआ के वाजिदपुर गांव पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

इस दौरान मोदी कचहरी बाबतपुर फोरलेन, हरहुआ से गोइठहां तक रिंग रोड, 3 सीवेज पंपिंग स्टेशन, एमएलडी चौकाघाट, दिनापुर एसटीपी सहित कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। साथ ही रामनगर में ड्रेन और ट्रीटमेंट वर्क, लहरतारा बीएचयू फुटपाथ मार्ग, रामनगर के डोमरी में हैलीपैड निर्माण कारी का शिलान्यास करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static