दावत रोकने पहुंची पुलिस को पड़ा महंगा, प्रधान समर्थकों ने थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी को पीटा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 20, 2021 - 08:48 PM (IST)

 मथुरा: जिले के थाना नौहझील क्षेत्र में मंगलवार को पंचायत चुनाव में वोट हथियाने के लिए चल रही दावत को रोकना पुलिस को महंगा पड़ गया। प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी और सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के पिटने की सूचना मिलते ही अधिकारी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई।

बता दें कि नौहझील ब्लॉक ग्राम मुडिलिया में जिला पंचायत के वार्ड नं. 5 से रालोद समर्थित पार्षद प्रत्याशी गीतेश के समर्थन में सोनू प्रधान द्वारा ग्रामीणों को दावत दी जा रही थी। इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लोकेश भाटी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे, उन्होंने सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी पर आपत्ति जताई तो उन पर प्रशान के समर्थकों ने हमला कर दिया। कई पुलिसकर्मी को गंभीर चोटे भी आई है। इस बीच कुछ लोगों ने सरकारी गाड़ी में तोड़-फोड़ कर दी। मौके पर पीएसी ट्रक भरकर पहुंच गई पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है।समाचार लिखे जाने तक एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्रीशचंद मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static