घायल बच्ची की मदद के लिए कांग्रेस का रुका काफिला, प्रियंका ने अपने हाथों से घाव साफ कर बांधी पट्टी

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 01:58 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का एक और मानवीय रूप आया सामने आया है। लखनऊ से आगरा जाने के दौरान प्रियंका को 1090 चौराहे पर एक घायल बच्ची दिखी, जिसके बाद वो अपने काफिले को रोककर उस बच्ची के पास गई।
PunjabKesari
फर्स्ट एड किट निकालकर बच्ची के घाव को साफ किया और उस पर पट्टी बांधी। इसके साथ ही उन्होंने लड़की को उचित उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
PunjabKesari
दरअसल प्रियंका गांधी आगरा पुलिस कस्टडी में हुई अरुण वाल्मीकि की मौत के बाद उनके परिजनों से मिलने जा रही थीं, लेकिन आगरा टोल पर पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। हालांकि एक घंटा खींचतान के बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें जाने की अनुमति दे दी।
PunjabKesari
जिसके बाद प्रियंका ने मृतक के परिजनों से मुलाकात किया और न्याय दिलाने की बात कही। वहीं, आरोप है कि पुलिस हिरासत में सफाई कर्मचारी की मौत हुई। मामले में एसएसपी आगरा ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है जिसमें एक इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static