प्रियंका गांधी बोलीं- भाजपा सरकार छात्र-छात्राओं से छात्रसंघ छीनने के लिए इतनी आतुर क्यों है?

punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2019 - 05:55 PM (IST)

लखनऊः कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहे छात्रों के आंदोलन को लेकर यूपी सरकार को निशाने पर लिया है। प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र 50 दिनों से आंदोलनरत हैं और पिछले 6 दिन से छात्रसंघ बहाली की माँग के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी मांगे अनसुनी हैं और उनका दमन किया जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा सरकार छात्र-छात्राओं से छात्रसंघ छीनने के लिए इतनी आतुर क्यों है?

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में 50 दिन तक आंदोलन चलने के बाद छात्र संघ के निवर्तमान पदाधिकारियों सहित छात्र नेता आमरण अनशन पर बैठे हैं। छात्र नेताओं की मांग है। छात्रसंघ बहाल किया जाए।

छात्राओं का कहना है कि छात्रसंघ की बहाली से कम उन्हें कुछ नहीं चाहिए। छात्र संघ को बैन करने या उसका स्वरूप बदलने का कोई कारण ऐसा नहीं है जिसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्र संघ को पूरी तरह समाप्त करके छात्र परिषद बनाना पड़े। छात्रों कि मांग है कि कुलपति छात्र नेताओं से आकर मिले उनकी बात सुने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static