UP के हर गांव में बनेगा दलित कार्यकर्ताओं का समूह: प्रियंका गांधी

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए प्रत्येक गांव में पार्टी कार्यकर्ताओं का दलित संगठन तैयार किया जाएगा। वाड्रा ने यह घोषणा उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ता सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए की। उनका कहना था कि दलितों के साथ राज्य में होने वाले भेदभाव का करारा जवाब दिया जाएगा और हर स्थिति में उनके सम्मान की रक्षा की जाएगी। यह सम्मेलन प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष आलोक प्रसाद की रिहाई के बाद आयोजित किया गया था।

इस सम्मेलन का मक़सद दलितों को अपने अधिकारों की रक्षा के करने और उनकी आवाज को बुलंद करना है। उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले समय में सामाजिक न्याय, संविधान और दलित छात्रों की छात्रवृत्ति बचाने तथा दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए प्रत्येक गांव में अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ताओं को एकत्र कर ग्राम संगठन बनाना है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static