उन्नाव रेप पीड़िता को जलाने पर बोलीं प्रियंका- देश के गृहमंत्री और UP के CM ने बोला झूठ

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2019 - 11:41 AM (IST)

लखनऊः उन्नाव में रेप पीड़िता को आग के हवाले किए जाने की घटना पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने आक्रोश जाहिर करते हुए गृहमंत्री और सूबे की सरकार पर हमला बोला है।

प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, 'कल देश के गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि यूपी की कानून-व्यवस्था अच्छी हो चुकी। हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है। बीजेपी नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए।'
PunjabKesari
बता दें कि, उन्नाव के बिहार क्षेत्र में गुरुवार तड़के कुछ लोगों ने रायबरेली अपने वकील से मिलने जा रही रेप पीड़िता को आग लगाकर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया, जिससे वह करीब 70% झुलस गई। पीड़िता को उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

इस मामले में यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पीड़िता को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों हरीशंकर त्रिवेदी, शुभम त्रिवेदी व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी की कॉल डिटेल्स खंगाल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static