प्रियंका गांधी ने किया न्यूनतम आय योजना का स्वागत, कहा- गरीबी पर सबसे बड़ा हमला होने वाला है

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 11:00 AM (IST)

लखनऊः कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सत्ता में आने पर न्यूनतम आय योजना के तहत प्रत्येक भारतीय की 12000 रुपए प्रति माह आय सुनिश्चित करने और पांच करोड़ गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72000 रुपये देने की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि ‘गरीबी पर सबसे बड़ा हमला’होने वाला है। 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रियंका ने कहा,‘गरीबी पर सबसे बड़ा हमला’ होने वाला है। कांग्रेस न्यूनतम आय गारंटी योजना(एनवाईएआई) लाएगी। ‘’गरीब 20 प्रतिशत परिवारों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए हम उन्हें प्रति वर्ष 72000 रुपये दिए जाएंगे। हमारा ध्येय ‘सभी के लिए न्याय और सभी के लिए सम्मान है।‘‘

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में जनता को लुभाने के लिए सोमवार को एक बड़ा दांव चलते हुए प्रत्येक भारतीय की 12000 रुपए प्रति माह आय सुनिश्चित करने और पांच करोड़ गरीब परिवारों को प्रति वर्ष 72000 रुपये देने की घोषणा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static