बदायूं में हुई किसान की मौत पर बोली प्रियंका- घटना निंदनीय, परिवार को मिले मुआवजा

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 01:08 PM (IST)

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बदायूं में किसान की मौत को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाए और बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों को जेल में डाल कर प्रताड़ित किया जा रहा है।

आगे लिखा कि बदायूं के किसान बृजलाल के साथ घटी घटना निंदनीय है। उनके परिवार को मुआवजा मिले और किसी भी किसान को प्रताड़ित नहीं किया जाए।

बता दें कि प्रियंका गांधी कानून व्यावस्था को लेकर लगातार योगी सरकार को घेरे में ले रही हैं।इससे पहले उन्होंने यूपी में असुरक्षित महिलाओं को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि यूपी में पिछले तीन दिन से अपराधियों ने प्रदेश को अपराध का अड्डा बना दिया है। बनारस, सोनभद्र, बिजनौर, नोएडा और कानपुर में हत्याएं हुईं और अलीगढ़ में अपहरण के बाद एक बच्चे की हत्या कर दी। भाजपा सरकार की नाकामी साफ दिखाती है कि सरकार अपराध पर झूठ बोल सकती है, उन्हें रोक नहीं सकती।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static