''प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी''  सीएम योगी ने बताई पीडीए की नई परिभाषा

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 02:05 PM (IST)

अम्बेडकरनगर (कार्तिके द्विवेदी ): उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने के लिए सीएम योगी इन दिनों प्रचार की कमान संभाल रखी है। इसकी कड़ी में आज सीएम योगी ने अम्बेडकरनगर की कटेहरी विधान सभा सीट पर  पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां पर उन्होंने सपा कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने नई परिभाषा बताते हुए कहा कि  अब इसका अर्थ प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी है। मुख्तार अंसारी ,अतीक अहमद, खान मुबारक  इसी प्रोडक्शन हाउस की देन है। योगी ने कहा जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई  

इंडी गठबंधन के खतरनाक मंसूबे 
उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली बीजेपी को बहुत का जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के लोगो ने समझा बुझा और फैसला किया इंडी गठबंधन खतरनाक है इसलिए तीसरी बार बीजेपी को बहुमत दिया। मोदी के नेतृत्व में देश की सीमा सुरक्षित है। देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जबाब दिया जाता है। सपा कांग्रेस एक थैली के चट्टे बट्टे है इनके झांसे में नहीं आना है।

भाजपा है तो परिवारवाद नहीं
सांसद लालजी वर्मा का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग कटेहरी को परिवारवाद का गढ़ बना देना चाह रहे है भाजपा है तो परिवारवाद नही है। ये वही लोग है जो राम मंदिर का विरोध किये थे विधानसभा में शिवबाबा और श्रवण क्षेत्र के लिए कुछ नही किया। सपा के लोग सुहैलदेव महाराज का नाम लेने से डरते है कि कही मुस्लिम नाराज न हो जाय।

समाजवादी पार्टी  ‘रामद्रोही' 
योगी ने समाजवादी पार्टी को ‘रामद्रोही' करार दिया। उन्होंने कहा, “सपा के नेता राम मंदिर का दर्शन करने नहीं गए क्योंकि उन्हें लगता था कि वोट बैंक खिसक जाएगा। करहलवासी उनसे कहें कि आप कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं कर सकते तो हमारा वोट लेने क्यों आते हैं। हम आपसे ‘बाय-बय' करते हैं।”

कृष्ण-कन्हैया का सपा सम्मान नहीं करती 
 मुख्यमंत्री ने कहा, “भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे और भाजपा ने करके दिखा दिया। श्री कृष्ण-कन्हैया हम आएंगे, मथुरा में भी जनभावना का सम्मान कराएंगे, क्या सपा इस पर सहमत है।” योगी ने पूछा, “क्या समाजवादी पार्टी मथुरा-वृंदावन को लेकर सरकार की सोच का समर्थन करेगी? उन्हें वोट चाहिए, लेकिन कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं। वे इस पर मौन हैं।”

मुख्यमंत्री ने खैर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम के जरिए जनता ने जवाब दे दिया कि वह ‘डबल इंजन' सरकार चाहती है।  वोट बैंक बचाने के लिए यह लोग आपकी भावना व राष्ट्रीय एकता-अखंडता, अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी को लोगों से जिताने की अपील की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static