नेपाल से तस्करी एवं घुसपैठ के साथ अपराधों पर लगे अंकुश: डीआईजी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 05:50 PM (IST)

गोण्डाः उत्तर प्रदेश में देवीपाटन मंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक डा.राकेश सिंह ने नेपाल के रास्ते हो रही तस्करी और घुसपैठ के साथ अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। सिंह ने मंडल के बलरामपुर ,बहराइच ,श्रावस्ती और गोण्डा समेत सभी चारों जिलो की समीक्षा बैठक की। इस मौके पर सभी जिलों के थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों ,पीआरवी ,एंटी रोमियो स्क्वायड , विशेष कार्य बल एवं अन्य इकाइयों को दुरुस्त कर अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

उन्होंने घरेलू हिंसा ,पारिवारिक कलह और आपसी पारिवारिक मनमुटाव के कारण बढ़ रहे आपराधिक मामलों पर भी प्रभावी अंकुश के लिये परिवार परामर्श केन्द्र को और सक्रिय बनाने को कहा। सिंह ने भूमि संबंधी मामलों को विशेष तौर से सूझबूझ और सरलता से निस्तारित करने की हिदायत दी। इसके अतिरिक्त भारत नेपाल सीमा पर अपराधों की रोकथाम के लिए सशस्त्र सीमा बल के साथ कांबिंग और चेकिंग करने को भी कहा है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static