2020 के पंचायत चुनाव से पहले ग्राम प्रधानों की संपत्तियों की जांच करेगी योगी सरकार

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 04:29 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 2020 के पंचायत चुनाव से पहले ग्राम प्रधानों की संपत्तियों की जांच शुरू होने जा रही है। केंद्र सरकार से एडवाइजरी जारी होते ही योगी सरकार जांच शुरु करेगी।

जानकारी के मुताबिक, केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं में पंचायतों को मिली धनराशि की जांच भी इस दायरे में शामिल है। विकास कार्य कितना हुआ, गुणवत्ता है कि नहीं और पंचायतों के खातों से हुए लेनदेन का ब्यौरा भी जुटाया जाएगा।

कयास लगाए जा रहे हैं कि आय से अधिक और बेनामी संपत्ति वाले प्रधानों को आगामी पंचायत चुनाव लड़ने से वंचित भी किया जा सकता है। वहीं इस प्रकिया के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static