तेजाब फेंकने के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई, प्रशासन ने जब्त की 37.12 लाख की संपत्ति
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 03:33 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कौशांबी (Kaushambi) जिले में 9 महीना पूर्व बैंक ऑफ बड़ौदा की महिला शाखा प्रबंधक पर तेजाब (Acid) फेंकने के दो आरोपियों (Accused) के खिलाफ आज गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) की कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने 37.12 लाख की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रयागराज (Prayagraj) की रहने वाली एक महिला चायल क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। पिछले साल अगस्त को बैंक जाते समय बैंक प्रबंधक के ऊपर बाइक सवार युवकों ने तेजाब फेंक (Acid Attack) दिया था। पुलिस (Police) के अनुसार ऋण की अदायगी को लेकर हुए विवाद (Dispute) में यह हमला किया गया था। इस मामले में रामचंद्र ,धर्मेंद्र, विनोद, मोहम्मद आजम, औसाफ, दिलीप कुमार ,संतलाल मानसिंह लवलेश को पुलिस ने जेल (Jail) भेज दिया था।
तेजाब फेंकने के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
इस मामले में 30 नवंबर को पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। जिलाधिकारी के आदेश पर सैयद सरावा गांव में मुनादी कराई गई। आरोपी मोहम्मद आजम 11 बीघा खेत और बाग जिसकी अनुमानित कीमत 29 लाख 57 हजार और एक कार, उसके भाई और मोहम्मद औसाफ की 40 हजार रूपए कीमत की पल्सर बाइक को जब्त किया गया है। इस तरह 37 लाख 12 हजार रुपए की संपत्ति चायल तहसीलदार की मौजूदगी में जब्त की गई है।