योगी सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप के खिलाफ विकलांग विधवा सेवा समिति का प्रदर्शन, पुतला दहन कर मुर्दाबाद के लगाए नारे

punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 09:09 PM (IST)

Ghaziabad News, (संजय): गाजियाबाद में विकलांग विधवा सेवा समिति के द्वारा यूपी सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप का जोरदार प्रदर्शन किया गया। दिव्यांग लोगों ने मंत्री नरेंद्र कश्यप का पुतला दहन कर मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। बता दें कि लगभग 1000 दिव्यांग लोग 10 अप्रैल को हरिद्वार में जल समाधि लेंगे। उन्होंने कहा अगर समाधि लेते वक्त हमारी मृत्यु होती है तो उसके जिम्मेदार मंत्री नरेंद्र कश्यप होंगे।
PunjabKesari
समिति के सदस्यों ने बताया कि लगभग हम 3 साल से मंत्री को ज्ञापन दे रहे हैं उनके घर के चक्कर काट रहे हैं लेकिन ना तो हमें रहने के लिए मकान दिया गया ना ही हमें काम करने के लिए कोई  जगह दी गई। अब हम मजबूरन भीख मांगे या अपने प्राण दे दें यही एक उपाय बचा है। अब हमारे पास, समिति के सदस्यों ने मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की मुख्यमंत्री योगी जी को अपने मंत्रिमंडल से बाहर कर देना चाहिए क्योंकि ये अपराधी किस्म के लोग हैं, और जमानत पर बाहर है।
PunjabKesari
समिति के लोगों ने कहा कि 10 अप्रैल अब हम हरिद्वार में समाधि लेंगे। विकलांग लोगों ने कहा कि अगर कोई अनहोनी घटना घटती है तो इसके जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप होंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static