उत्तर प्रदेश में कोरोना के 38 रोगी, विदेश से आये लोगो के लिये हेल्पलाइन नं 18001805145

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 05:41 PM (IST)

लखनऊ, 25 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अभी तक 38 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 11 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

साथ ही सरकार ने आज विदेशों से आये लोगों के इलाज लिये हेल्पलाइन नंबर 18001805145 जारी किया है।

प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बुधवार को और तीन लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से दो गौतमबुद्धनगर और एक पीलीभीत का है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘अभी तक 11 लोग इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। इनमें से सात आगरा के, दो गाजियाबाद के और एक-एक लखनऊ एवं नोएडा के हैं। शेष लोगों की हालत स्थिर है।"
उन्होंने कहा, ‘‘रोगियों की हालत में सुधार हो रहा है। कल गुरूवार को और तीन-चार रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। अस्पतालों में किए गए इंतजामों की चर्चा करते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि इस समय 6,000 पृथक बिस्तर चिन्हित किये जा चुके हैं जिन्हें जल्द ही बढ़ाकर 10 से 15 हजार से अधिक किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर निजी अस्पतालों की मदद ले सकते हैं।’’
प्रसाद ने बताया, ‘‘प्रदेश के विभिन्न शहरों, गांवों, कस्बों में पिछले एक महीने में जो लोग आये हैं वहां उनको निगरानी में रखा जा रहा है। इसके अलावा जो लोग दूसरे प्रांतों से आये हैं उन्हें सलाह दी जा रही है कि वह 15 दिन तक अपने घरों में ही रहें। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से ग्राम प्रधानों को लगातार फोन किये जा रहे हैं। 10 हजार से अधिक प्रधानों को फोन किया जा चुका है। प्रधानों से यह कहा जा रहा है कि जो लोग बाहर से आये हैं उन्हें घर में ही रहने की सलाह दें और यह सुनिश्चत करें कि वह बाहर ना निकले घरों में ही रहें।’’
प्रमुख सचिव प्रसाद ने कहा, ‘‘जो लोग विदेशों से आये हैं अगर उन्हें कोई परेशानी होती है तो वह 18001805145 पर सूचना दे सकते हैं। हमारी टीम उनके घर जाकर उनको देखेगी। जरूरत होने पर हम उन्हें अस्पताल लेकर आयेंगे और उनका पूरा इलाज करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अस्पतालों में ओपीडी को नियंत्रित कर दिया गया है। आपात सेवाओं की ओपीडी चल रही है। अगर किसी रोगी को तत्काल चिकित्सा की जरूरत है तो वह 108 नंबर पर फोन करे और गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिये 102 नंबर पर फोन करें। उन्हें चिकित्सा उपलब्ध करायी जाएगी।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static