तबलीगी जमात से लौटे सात सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, कुल मामले 22 हुए

punjabkesari.in Friday, Apr 03, 2020 - 08:08 PM (IST)

आगरा, तीन अप्रैल (भाषा) आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 22 मामले सामने आए हैं। इन मामलों में निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज में भाग लेकर आए जमातियों की संख्या सात है।

शुक्रवार सुबह प्रशासन को मिली रिपोर्ट के अनुसार जमात के छह सदस्यों के साथ एक अन्य व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह हाल में दुबई से लौटा है।


बता दें कि कुछ दिनों पूर्व प्रशासन ने तबलीगी जमात से सीधे तौर पर जुड़े करीब 28 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिये थे। इनमें से सात की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव पाई गयी।

वर्तमान में आगरा में जमात के सदस्यों की संख्या 112 है। सभी को अलग-अलग क्षेत्रों में क्वारंटाइन किया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static