लखनऊ के केजीएमयू में तैनात स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित पाई गई

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 10:27 PM (IST)

लखनऊ, 18 मई (भाषा) राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में तैनात एक स्टाफ नर्स सोमवार को कोरोना संक्रमित पाई गई।

केजीएमयू के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि विश्वविद्यालय के ऑब्सटेट्रिक्स और गाइनेकोलॉजी विभाग में तैनात एक स्टाफ नर्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि वह नर्स कैसे संक्रमित हुई, इस बारे में अभी पता नहीं लग पाया है। उसके परिवार की पृष्ठभूमि तथा अन्य विवरण तलाशे जा रहे हैं। नर्स को पृथक वार्ड में भर्ती किया गया है और उसका इलाज किया जा रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static