नौ नये मामलों के साथ आगरा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 816 पर पहुंचा

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 06:24 PM (IST)

आगरा, 19 मई (भाषा) आगरा में नौ नये मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 816 पर पहुंच गया है। जिला प्रशासन ने मंगलवार को इन मामलों की पुष्टि की।


जिलाधिकारी पी एन सिंह ने बताया कि स्वस्थ होकर घर जाने वाले 45 मरीजों को 21 दिन घर पर पृथक-वास में रहने के निर्देश दिये गये हैं।

उन्होंने बताया कि आगरा में वर्तमान में 196 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 28 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 592 हो गयी है जो कुल मामलों का 72 फीसद है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static