गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के तीन और मरीज मिले

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 09:06 PM (IST)

नोएडा, 19 मई (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित 3 मरीज पाए गए हैं।

जिला निगरानी अधिकारी डाक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 कि 56 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आई, जिनमें 3 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण मिला है, जबकि 53 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट ठीक है। उन्होंने बताया कि तीन लोगों में 33 वर्षीय युवक सेक्टर-8 का रहने वाला है, जबकि 24 वर्षीय युवती तथा 33 वर्षीय व्यक्ति दोनों ग्रेटर नोएडा के एडब्लूएचओ सोसाइटी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि तीनों मरीजों को ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है। इनके संपर्क में आए लोगों को पृथक-वास में भेजा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 289 मरीज पाए गए हैं, जिनमें 207 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। आज ग्रेटर नोएडा के शारदा व जिम्स अस्पताल में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित 13 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया ओप्पो मोबाइल फोन कंपनी में काम करने वाले दो लोगों की कल गुरुग्राम स्थित हेल्थियंस लैब से कोविड-19 की टेस्ट पॉजिटिव आई थी। जिनका गौतम बुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज दोबारा से नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजीकल नोएडा से टेस्ट करवाया गया। दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उक्त लैब में ही ओप्पो कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों का कंपनी द्वारा कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया गया था, जिसमें कल आई रिपोर्ट में 9 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने बताया कि हेल्थियंस लैब कोविड-19 टेस्ट के लिए अधिकृत नहीं है। वह आईसीएमआर की कोआर्डिनेशन लिस्ट में भी शामिल नहीं है। उन्होंने बताया कि उक्त लैब को सीएमओ गौतम बुध नगर द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static