श्रमिकों को ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त : एक बच्चे की मौत, 12 घायल

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 01:18 AM (IST)

कानपुर (उप्र) 19 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिल्हौर इलाके में मंगलवार रात प्रवासी श्रमिकों को ले जा रहे एक ट्रक की दूसरे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गई तथा 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
बिल्हौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हरियाणा से करीब 45 मजदूरों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा एक ट्रक नानामऊ के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही ट्रक पलट गए।
उन्होंने बताया कि इस घटना में 4 साल के एक लड़के की मौत हो गई, वहीं 12 मजदूर घायल हो गए। उनमें से 10 को हाथ या पैर में फ्रैक्चर हुआ है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जाती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static