भाजपा के जय प्रकाश निषाद ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए किया नामांकन

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 03:01 PM (IST)

लखनऊ, 13 अगस्त भाषा उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश निषाद ने बृहस्पतिवार को नामांकन किया ।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित ने ''भाषा'' को बताया कि निषाद ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया ।
उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करते समय उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री एवं भाजपा के नेता उपस्थित रहे ।
सपा के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के कारण उक्त सीट रिक्त हुई है।
बसपा की सरकार में राज्‍य मंत्री रहे निषाद दो साल पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे । पार्टी ने मंगलवार को उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static