मेरठ में अस्‍पताल कर्मचारी के साथ सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 10:57 PM (IST)

मेरठ, 15 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद की पुलिस ने एक अस्पताल में काम करने वाली 30 वर्षीय महिला कर्मचारी के साथ बलात्कार के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त शिकायत के आधार पर मेडिकल थाना के प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया, ‘‘शहर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत ३० वर्षीय महिला को सोमवार की रात ड्यूटी से लौटते समय तीन युवकों ने कार में अगवा कर लिया। उसे काजी के जंगल में ले गए, और उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसे घायल अवस्था में सड़क किनारे फेंक दिया।’’
थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने दो आरोपियों रजत त्यागी निवासी माछरा और वासू चौहान निवासी शास्त्रीनगर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस तीसरे आरोपी रिंकू की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static