नोएडा में वाहन चोर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 01:34 PM (IST)

नोएडा, 14 अक्टूबर (भाषा) नोएडा शहर की थाना सूरजपुर पुलिस ने बुधवार को एक सूचना के आधार पर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल तथा घरों से चोरी किया गया सामान बरामद किया है।

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि बुधवार को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने दीपक तथा मोनू नामक दो चोरों को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से दिल्ली व नोएडा से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल तथा कस्बा सूरजपुर के एक मकान से चोरी किया गया सामान बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि ये बदमाश इससे पहले भी चोरी के अन्य मामले में जेल जा चुके हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static