उत्तर प्रदेश में युवती ने नहर में लगायी छलांग

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 06:48 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित एक नहर में 28 वर्षीय एक युवती ने कथित तौर पर छलांग लगा दी। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

पुलिस ने बताया कि युवती का अभी कुछ पता नहीं चला है।
यह घटना पुरकाजी पुलिस थाना क्षेत्र के कम्हैड़ा गांव में मंगलवार को हुई।
पुलिस ने बताया कि युवती ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने लिखा है कि परिवार के उसके प्रेम संबंध के खिलाफ होने के कारण वह यह कड़ा कदम उठा रही है।
पुलिस ने यद्यपि कहा कि किसी ने भी युवती को नहर में छलांग लगाते नहीं देखा। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

static