नोएडा में एक कार्यालय में आग, 12लोगों को सुरक्षित निकाला गया

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 04:35 PM (IST)

नोएडा, 15 अक्टूबर (भाषा) नोएडा सेक्टर 10 स्थित एक चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई, दमकल कर्मियों ने चौथी मंजिल पर में फंसे 12 लोगों को सकुशल बाहर निकाला।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ए- 7 सेक्टर 10 में एक चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर आईटी का कार्यालय है, यह कार्यालय मार्च से बंद है।
उन्होंने बताया कि बंद पड़े कार्यलय में आज सुबह शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई ।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
उन्होंने बताया कि जब कार्यालय में आग लगी थी, उस समय चौथी मंजिल पर स्थित एक कार्यालय के अंदर 12 लोग थे।
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया, कुछ लोग धुएं की वजह से बेहोश हो गए थे।
उन्होंने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static