आगरा में केमिकल गोदाम में रखे ड्रमों में लगी आग

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 11:58 PM (IST)

आगरा, 15 अक्टूबर (भाषा) आगरा में थाना सिकंदरा अंतर्गत एक केमिकल गोदाम में रखे ड्रमों में बृहस्पतिवार शाम में आग लग गयी। यह जानकारी एक दमकल अधिकारी ने दी।

दमकल अधिकारी राजेश चौरसिया ने बताया कि गोदाम में रखे ड्रमों में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया और आग की लपटें आसमान में उठने लगीं और वहां से धुआं उठने लगा। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पर पुलिस के साथ ही दमकल की सात गाड़िया मौके पर पहुंचीं और आग बुझाना शुरू किया।

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static