आगरा में स्कूल संचालक की अनोखी ट्रैफिक स्ट्राइक: कार में हेलमेट पहनते ही वीडियो हुआ वायरल, पुलिस भी हैरान!
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 02:57 PM (IST)
Agra News: ताजनगरी आगरा में एक शख्स इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इसका नाम है गुलशन न., जो पेशे से स्कूल संचालक हैं। बीते 26 नवंबर को ट्रैफिक पुलिस के कैमरों ने उनकी कार का 1100 रुपए का चालान काटा, वजह यह बताई गई कि कार चालक ने हेलमेट नहीं पहना था। इस घटना के बाद गुलशन ने एक अनोखी पहल की – तब से लेकर आज तक वह बगैर हेलमेट कार नहीं चलाते। चाहे सफर छोटा हो या लंबा, स्टेयरिंग संभालते ही गुलशन सिर पर हेलमेट कसना नहीं भूलते।
पुलिस की प्रतिक्रिया
डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि चालान की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “अगर इसमें कोई गलती पाई जाती है तो उसे सुधार दिया जाएगा।”
गुलशन की प्रतिक्रिया
गुलशन लोहामंडी के सिरकी मंडी क्षेत्र के रहने वाले हैं और इसी इलाके में एक स्कूल भी संचालित करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने दोस्त से स्कॉडा कार खरीदी थी। गुलशन ने बताया कि चालान सही है या गलत, इस पर बहस हो सकती है, लेकिन पुलिस की गलती सुधारने का तरीका यही है कि इसे आइना दिखाया जाए – वह भी शांतिपूर्ण और व्यंग्यपूर्ण अंदाज में।
सोशल मीडिया पर धमाल
गुलशन की यह अनोखी मुहिम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सड़क पर लोग उन्हें देखकर मुस्कुराते हैं, वीडियो बनाते हैं और कई पूछते हैं कि कार में हेलमेट क्यों? गुलशन का जवाब हमेशा एक ही रहता है – “भाई, पुलिस ने कहा है, तो पहनना ही पड़ेगा। यह पूरा घटनाक्रम ट्रैफिक नियमों के पालन और सोशल मीडिया पर हल्की-फुल्की लेकिन प्रभावी व्यंग्यात्मक चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे ट्रैफिक सिस्टम की खामियों पर एक मजेदार कटाक्ष के रूप में देख रहे हैं।

