उप्र में दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 04:12 PM (IST)

नोएडा, 16 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक निर्मांणाधीन मकान की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई।
दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि कस्बा दादरी में शिव कुमार नामक व्यक्ति के एक निर्मांणाधीन मकान की दीवार गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए।
उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों की मदद से मजदूरों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static