नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के विभिन्न हिस्सों में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ रही

punjabkesari.in Sunday, Oct 18, 2020 - 12:36 AM (IST)

नोएडा, 17 अक्टूबर(भाषा) गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में विभिन्न स्थानों पर शनिवार को हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली के इन चारों पड़ोसी जिलों में हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों की मात्रा बहुत अधिक थी।

वायु गुणवत्ता 0 से 50 के बीच ‘अच्छी’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ और 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ और 201 से 300 के बीच ‘खराब’ और 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में मानी जाती है।
गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम सात बजे नॉलेज पार्क पंचम में 364, नॉलेज पार्क तृतीय में 299 था। नोएडा में यह सेक्टर 62 में 325, सेक्टर 312 था।

गाजियाबाद में सूचकांक इंदिरापुरम में 306, लोनी में 311 और संजय नगर एवं वसंधुरा में 261 रहा। गुरुग्राम में यह सेक्टर-151 में 345, तेरी ग्राम में 288, विकास सदन में 284 था।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static