नोएडा में दो लोगों ने आत्महत्या की

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 10:49 PM (IST)

नोएडा, 20 अक्टूबर (भाषा) नोएडा के थाना फेस-तीन क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में एक दुकानदार ने मंगलवार दोपहर कथित तौर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गढ़ी चौखंडी गांव के विपिन ने मंगलवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दुकानदार कर्ज में डूबे होने की वजह से मानसिक तनाव में था।

उन्होंने बताया कि थाना फेस- 3 क्षेत्र के ही सेक्टर 70 में स्थित एक गेस्ट हाउस में काम करने वाले आकाश ने वहीं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आकाश मूल रूप से पटना का रहने वाला था।

इस बीच नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र की एक सोसाइटी में काम करने वाले 50 वर्षीय एक सिक्योरिटी गार्ड की चोट लगने से मौत हो गई।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि रामवीर एक सोसाइटी में गार्ड के रूप में काम करते थे। मंगलवार को वह काम करते समय फिसल कर गिर गए जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static