अवैध कब्जे के आरोप में सांसद की पत्‍नी के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 02:02 PM (IST)

लखनऊ, 30 अक्‍टूबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की पत्‍नी के खिलाफ राजधानी की हजरतगंज कोतवाली में दस्‍तावेजों में धोखाधड़ी कर एक जमीन पर कब्‍जा करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उपायुक्‍त (सेंट्रल) सोमेन वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि प्रभारी लेखपाल सुरजन लाल की तहरीर पर अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी और अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक मामला लखनऊ के जियामऊ में 1.309 हेक्‍टेयर निष्‍क्रांत संपत्ति (ऐसी संपत्ति जिसका स्‍वामी उसे छोड़कर विदेश चला गया हो) पर भवन निर्माण से जुड़ा है।

पुलिस के अनुसार यह संपत्ति राजस्‍व परिषद के अभिलेख में दर्ज है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static