विन्ध्यवासिनी मंदिर (कॉरिडोर) परिक्रमा मार्ग परियोजना निर्माण का प्रस्ताव मंजूर

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 08:53 PM (IST)

लखनऊ, 30 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद ने मिर्जापुर जिले में विन्ध्यवासिनी मन्दिर (कॉरिडोर) परिक्रमा मार्ग के निर्माण सम्बन्धी परियोजना के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मंत्रिपरिषद ने परियोजना में आगे की कार्यवाही से सम्बन्धित निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अधिकृत किया है।
उन्होंने बताया कि मिर्जापुर स्थित आदि शक्ति माँ विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर आस्था एक बेहद प्रसिद्ध केन्द्र है। विन्ध्याचल स्थित मुख्य मन्दिर माँ विन्ध्यवासिनी धाम के चारों तरफ परम्परागत तौर पर श्रद्धालु परिक्रमा करते हैं लेकिन मन्दिर परिसर में परिक्रमा मार्ग सीमित एवं संकरा होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
प्रवक्ता ने बताया कि विन्ध्यवासिनी मन्दिर (कॉरिडोर) परिक्रमा मार्ग बन जाने से दुर्घटना की सम्भावना कम की जा सकेगी। परियोजना पूरी होने पर मन्दिर के चारों ओर 50 फुट चौड़ाई वाला परिक्रमा पथ बनाया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static