डिवाइडर से टकराई कार : चार लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 11:36 PM (IST)

लखनऊ, आठ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रविवार की रात शादी से लौट रहे लोगों से भरी एक कार के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शामली जिले में आयोजित विवाह समारोह में शिरकत के बाद दिल्ली लौट रहे पांच लोगों की कार रमाला क्षेत्र में सड़क के डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार प्रमोद, धर्मेंद्र, कपिल और नरेश नामक व्यक्तियों की मौत हो गई। इनकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static