SUV में झटका, सनरूफ से टकराया सीना... और घायल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे का एक्सीडेंट के बाद आया हेल्थ अपडेट; देखें घटना का Video
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 12:39 PM (IST)
Mahaaryaman Scindia : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया सोमवार को शिवपुरी में रोड शो के दौरान एक छोटे हादसे का शिकार हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा था। अब महाआर्यमन ने अपना हेल्थ अपडेट देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ईश्वर की कृपा से वे सकुशल हैं और डॉक्टरों की सलाह पर कुछ समय आराम कर रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया है।
आप सभी की चिंता, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद।
— Mahanaaryaman Scindia (@AScindia) January 6, 2026
ईश्वर की कृपा से मैं ठीक एवं सकुशल हूँ और डॉक्टरों की सलाह पर कुछ समय आराम कर रहा हूँ।
इस समय मिले आप सभी के स्नेह, संवेदना और आशीर्वाद के लिए मैं हृदय से आभारी हूँ।
हादसा कैसे हुआ था?
महाआर्यमन सिंधिया अपने दो दिवसीय शिवपुरी दौरे पर थे। जानकारी के अनुसार, सोमवार को कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन में शामिल हुए। फिर वो कॉलेज ग्राउंड में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता देखने पहुंचे। इसी दौरान वे कार के सनरूफ पर खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे कि तभी अचानक कार चालक ने ब्रेक लगा दिए, जिससे उनका सीना सनरूफ से टकरा गया और उन्हें चोट लगने के कारण जिला अस्पताल ले जाना पड़ा।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुपुत्र महाआर्यमन एक घटना में घायल हो गए। वजह थी कार के सनरूफ से टकराना। भारत में सनरूफ से बाहर खड़े होना गैरकानूनी होकर गंभीर यातायात उल्लंघन माना जाता है। मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया जाता है, जिसमें आमतौर पर… pic.twitter.com/dnkGPosQm2
— SanjayGupta_Journalist (@sanjaygupta1304) January 5, 2026
अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत उनका ECG और एक्स-रे किया, लेकिन दोनों जांचें सामान्य आईं। CMHO संजय ऋषेश्वर ने बताया कि उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव और चोट लगी थी। अस्पताल में करीब 40 मिनट तक उनकी निगरानी की गई और दवाइयां देने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों तक विशेष बेल्ट पहनने की सलाह दी है।

