उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश

punjabkesari.in Wednesday, Feb 17, 2021 - 03:33 PM (IST)

लखनऊ, 17 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पिछले 24 घंटो में कहीं-कही बहुत हल्की बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने बुधवार को बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़े और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई।

प्रयागराज और झांसी मंडलों में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गयी जबकि प्रदेश के अन्य मंडलों में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया।

प्रदेश में न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान वाराणसी में 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम आम तौर पर खुश्क रहेगा, कुछ स्थानों पर सुबह के समय हल्का कोहरा रहने की संभावना है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम आम तौर पर खुश्क रहेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static