नोएडा में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 06:48 PM (IST)

नोएडा, छह मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध मे शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 17 नये मामले सामने आये हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 मरीज मिले हैं, जिसके बाद जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 25,594 हो चुकी है ।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पांच मरीज उपचार के दौरान ठीक हुये हैं जिसके बाद जनपद में अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 25,417 पर पहुंच गयी है।

उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 86 मरीजों का उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 संक्रमण की वजह से 91 लोगों की मौत हो चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static